एसकेएस पावर दर्रामुडा में वृक्षारोपण कर बली राम जाधव ने पर्यावरण सरंक्षण की दिलाई शपथ
एसकेएस पावर दर्रामुडा में वृक्षारोपण कर बली राम जाधव ने पर्यावरण सरंक्षण की दिलाई शपथ
पौधरोपण के अलावा कई कार्यक्रम हुए आयोजित कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
संजय चौधरी@खरसिया – एस के एस पावर जनरेशन छ ग लिमिटेड ग्राम दर्रामुडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने औद्योगिक प्रांगण वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें प्लांट हेड बलीराम जाधव द्वारा वृक्षारोपण के बाद अपने अधिकारियों कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर लोगों को जागरूक किया गया वही अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयो सर्वप्रथम कैलाश राठिया, गुड्डी बाई पटेल, राजीव पटेल, को एचआर हेड अमर सिंह एवं प्लांट हेड द्वारा सम्मानित भी किया गया । पर्यावरण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए 50 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अमोद पाण्डेय, जितेन्द्र नंदा, नकुल साहू, संजय चौधरी, राजेन्द्र देवांगन, पिनाकी पॉल, खेमशंकर चौधरी, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीयो ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।