बड़ी मां के ऊपर प्राणघातक हमला कर उतारा मौत के घाट… पुलिस पर प्रणा घात हमला …खरसिया पुलिस के गिरफ्त में आरोपित …


खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्दोझरिया से दुःखद खबर युवक ने अपने ही बड़ी माँ का निर्ममता पूर्वक हत्या कर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया

ढ़लती शाम को चपले से चंद किलो मीटर की दूरी पर ग्राम बेन्दोझरिया निवासी शंकरलाल साहू उम्र लगभग 42 वर्ष ने अपने ही बड़ी मां समारी साहू उम्र लगभग 75 वर्ष की चाकू और टगिया से निर्मम हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु से मिलीं जानकारी के अनुसार उक्त आरोपित और उनके बड़े मां का पुराना घर घटना स्थल ही है। वर्तमान में अलग-अलग जगह पर रहते हैं मृतिका अपनी बड़ी को देखने आई थी वापस जा रही थी तों शंकर ने अपने बड़ी मां को बांस से होने वाले करील की चोरी करने के संदेह पर गुस्से में आकर बिना सत्य जाने

धारदार टगिया (टँगली) से समारी साहू पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

उपरोक्त कृत्य को पड़ोस में रहने वाला पंडरीपानी पूर्व का युवक ओम साहु ने देखा और बताया कि शंकर लाल साहु अपनी बड़ी मां को मार कर घटना स्थल से आगे कुछ दूरी पर गढ्ढे पर हत्या के साक्ष्य को छुपाने के नियत से बाल को पकड़ घसिटते ले जाते देखा है

हत्या की घटना की सूचना पाते ही खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु अपने दल बल के साथ घटनाक्रम स्थल पहुंचे परंतु आरोपी शंकरलाल के सर पर हत्या का जुनून सवार था।
बाल -बाल बचें आरक्षक …वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

आरक्षक प्रदीप तिवारी,धनंजय कश्यप को मोटरसाइकिल पर अपने घर की ओर आते देख आरोपित पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे आरक्षक प्रदीप के मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया… शुक्र है कि खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू और टीम चौकन्ना हो गए वरना बड़ी घटना घटित हो जाता…पत्नी और बच्चे नशा के आदि व हरकतों के वजह से साथ नहीं रहते ऐसा गांव के लोगो ने बताया।
खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु
खरसिया पुलिस मृतिका के पुत्र के सूचना पर आरोपित शंकर लाल साहु पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना जारी….

उक्त कार्यवाही में खरसिया थाना प्रभारी एस आर साहू, एस आई जयमंगल पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी, धनंजय कश्यप, विशोप सिंग प्रमुख भुमिका रहा…




