
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं एम आई सी सदस्यों ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में रायगढ़ शहर के कोरोनटाईन सेंटर में जाकर सात्विक भोजन प्रदान किया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं 25 मई 2013 में बस्तर की झिरम घाटी में नक्सलवादियों द्वारा किए गए हमले में शहीद – नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पटेल सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण एवं सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. उन शहीदों को पावन स्मरण और विनम्र श्रद्धांजलि देने हेतु महापौर जानकी काट्जू , एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार, कमल पटेल, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ,अमृत काट्जू ने भावनात्मक श्रद्धांजलि दिया।
महापौर ने कोरोनटाईन में रह रहे ब्यक्तियो को बताया कि आज के दिन हमारे राज्य के वरिष्ठ नेता शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में हमने यह छोटा सा प्रयास किया है आपके अंतर्मन से निकली दुआ शहीदों को सद्गति प्रदान करेगी ।
महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि आज के दिन को भुलाया नही जा सकता शहीद नंदकुमार पटेल हमेशा से मेरे आदर्श रहे। मैं उन्हें सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।




