छत्तीसगढ़लैलूंगा

नाबालिग के शोषण के आरोपी पिता-पुत्र को ओडिशा से गिरफ्तार कर लाई लैलूंगा पुलिस

परवरिश के नाम पर लैलूंगा से ले गई बालिका की जबरन कराये थे शादी, गंभीर धाराओं में आरोपी जेल दाखिल …

लैलूंगा । पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र की बालिका को परवरिश व घरेलू काम कराने के नाम पर सुन्दरगढ़ ओडिशा ले जाकर उसकी जबरजस्ती युवक के साथ शादी कराने वाले आरोपी पिता-पत्र को ओडिशा से पकड़ कर लाया गया, जिन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार बालिका की मां दिनांक 15.05.2021 को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि रोजी मजदूरी का काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है ।

करीब चार माह पहले सुन्दरगढ़, ओडिशा में रहने वाला ईश्वर महाकुल इसकी बेटी (15 साल) को अपने साथ ले जाकर अच्छे से रखूंगा, घर का काम करेगी कहकर साथ ले गया । महिला अपने परिवारवालों से सलाह लेकर जान परिचित होने के कारण उसके साथ बेटी भेज दी । करीब 02 माह बाद अपने रिस्तेदार के साथ अपने बेटी को देखने सुंदरगढ़ ओडिशा गई तो ईश्वर महाकुल के घर में उससे बहुत ज्यादा घरेलू काम कराया जा रहा था, यही नही बालिका की शादी ईश्वर महाकुल अपने बेटे गणेश बारीक के साथ जबरजस्ती करा दिया ।

बालिका के परिवारवालों इसकी जानकारी भी नहीं दिये । महिला अपनी बेटी को अपने साथ लेकर लैलूंगा जाऊंगी बोली तो उसे झगड़ा कर भगा दिये । महिला बेटी का शोषण किये जाने के संबंध में थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध अप.क्र. 132/2021 धारा 370,370(ए) भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । अपराध दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल, सहायक उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे, महिला आरक्षक शशिकला, आरक्षक राजू ‍तिग्गा, अमरदीप एक्का सुन्दरगढ़ ओडिसा जाकर आरोपी ईश्वर बारीक पिता चक्रधर बारीक उम्र 50 वर्ष उसके पुत्र गणेश बारीक उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम कुराई महकुलपारा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ ओडिशा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । प्रकरण में साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 9, 10 बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम, 4, 8 पास्को एक्ट जोड़ी गई है । आरोपियों को आज ‍दिनांक 17.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!