शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
रायगढ़- छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण)के प्रावधान अनुसार विकास खण्ड रायगढ़ के ग्राम पंचायत लामीदरहा एवं पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बासनपाली पूर्व एवं लोहाखान में एक-एक शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटित करने हेतु इच्छुक सहकारी सोसायटियां, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सोसायटी प्रारूप (क)में 7 दिवस के भीतर कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है।
उचित मूल्य की दुकान के लिए प्रतिभूति निक्षेप 5 हजार रुपये होगा। आबंटित दुकान की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के आधार पर नियमों का पालन किया जाएगा। दुकान के सामने महिला एवं पुरूष खरीददारों की अलग-अलग कतार बनाने के लिए पर्याप्त जगह रखना होगा।
दुकान आबंटन स्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर जिला रायगढ़ में निहित होगा एवं किसी भी प्रकरण के विवाद की स्थिति में कलेक्टर रायगढ़ का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में नियम, शर्तो अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।