माँ
नही रही अनुप कुंवर गबेल
नही रही अनुप कुंवर गबेल
खरसिया। ग्राम मदनपुर की गांव की गौंटिन अनुप कुंवर गबेल का 99 वर्ष की उम्र में 15 मई को निधन हो गया। वे स्वर्गीय राम प्रसाद का गबेल की पत्नी थी। वह स्वर्गीय साहिब राम, सीताराम, राधेश्याम एवं पीलू राम की माता थी। सभी बंधु बंधुओं की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार ग्राम मदनपुर में किया गया। उनके निधन से गवेल समाज में शोक की लहर व्याप्त है।