खरसिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटैल का अपील

मास्क लगाएं एवं अनावश्यक बाहर न निकले लाॅक डाउन नियमों का करें पालन

क्षेत्र के जनता से खरसिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटैल ने की अपील

खरसिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटैल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए पात्र लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं।
AD
जय श्री राधे श्याम
बहुत ही मनमोहक प्रसंग है ।एक बार अवश्य सुने…..

पटैल ने लोगों से यह भी अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे एवं जिले में लागू लाॅक डाउन नियमों का पालन करें।




