खरसिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । एसडीओपी प्रभात खरसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा क्षेत्र में शराब के अवैध विक्रय/संग्रहण पर रोक लगाने मुखबीर सक्रिय कर रखा गया है ।कल दोपहर को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम बसनाझर का भीम सिंह साहू गांव में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने शराब रखा हुआ है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा शिकायत, अपराध जांच में रवाना हुई थाने की पुलिस टीम को शराब रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । खरसिया पुलिस की टीम द्वारा ग्राम बसनाझर में दबिश दिया गया । भीम सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस हिरासत में ली जिसके कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है । आरोपित भीम सिंह साहू पिता भुवन सिंह साहू उम्र 47 साल निवासी ग्राम बसनाझर थाना खरसिया जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना खरसिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक एलएन राठौर, महिला प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी,सत्यनारायण सिदार शामिल थे ।