वीणा पाणि सम्मान से सम्मानित हुये शिक्षक श्री श्याम निवास सिंगार
वीणा पाणि सम्मान से सम्मानित हुये शिक्षक श्री श्याम निवास सिंगार
रायगढ़-जिले के शिक्षक श्री श्याम निवास सिंगार जो अपनी शिक्षा, व्यवहार, संवाद और विचारों के जरिये बच्चों के जीवन में ज्ञान की रौशनी का उजास फैला रहे है। उन्हें आज ‘वीणा पाणि सम्मान’ से भी सम्मानित किया जाना रायगढ़ जिले के लिये यह गौरव की बात है।
रायगढ़ के माटी पुत्र व्याख्याता एवं युवा कवि, शायर श्री श्याम निवास सिंगार को साहित्य साधना के लिये बीते दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘वक्ता मंच ‘ द्वारा ‘वीणा पाणि सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया। छ.ग.प्रदेश स्तरीय काव्य लेखन स्पर्धा में श्री श्याम निवास सिंगार की काव्य रचना को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर ‘वीणा पाणि सम्मान ‘ हेतु चयन किया गया था, जो कि एक साहित्यकार के लिये सृजन के क्षेत्र में एक उपलब्धि से कम नहीं।
राजधानी रायपुर में वक्ता मंच द्वारा आयोजित होने वाले एक भव्य सम्मान समारोह में यह पुरस्कार दिया जाना था। किन्तु छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के मद्देनजर संस्था ने प्रशासन की आदेशों का पालन करते हुये उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया तथा सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व भी श्री श्याम निवास सिंगार वक्ता मंच रायपुर द्वारा रचनाकार सम्मान 2018 राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था (राजस्थान)साहित्य सागर से काव्य धारा सम्मान 2020 से सम्मानित हो चुके है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि श्री श्याम निवास सिंगार आज से तकरीबन 15-16 वर्ष पहले रायगढ़ शहर की एक पुरानी साहित्यिक संस्था ‘बज्मे अदब ‘ से अपनी साहित्य साधना को प्रारंभ करते हुये ने कई वरिष्ठ कवियों जिनमें सर्वश्री शिव कुमार पांडे, नंदलाल त्रिपाठी, कस्तूरी दिनेश, बिहारी लाल उपाध्याय, आनंदी सहाय शुक्ल, रामगोपाल शुक्ल एवं संगीतज्ञ व शायर वेदमणी सिंह ठाकुर, ताहिर हुसैन, सलीम खान, जगदीश मेहर जैसे दिग्गज शायरों के साथ कई काव्य गोष्ठियोंं में निरंतर शरीक होते रहे एवं अपनी लेखनी को एक नया आयाम देने का प्रयास किया। स्थानीय एवं क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी श्री श्री श्याम निवास सिंगार की रचनाओं का प्रकाशन भी होता रहा है। साथ ही साथ आकाशवाणी केन्द्र से भी उनकी मधुर आवाज से कविताओं की रिकार्डिंग और प्रसारण भी कई दफा हुआ है।
वर्तमान में श्री सिंगार छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग में बतौर व्याख्याता के पद पर पदस्थ रहते हुये अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे है।