बाल-बाल बचा 09 वर्षीय बालक…लापरवाह बोलेरो चालक ने मारी टक्कर
बाल-बाल बचा 09 वर्षीय बालक…लापरवाह बोलेरो चालक ने मारी टक्कर
खरसिया शाम को गौशाला सड़क उस समय अफरा तफरी मच गया जब बोलेरो ने 09वर्षीय धनंजय निषाद सड़क किनारे सायकल चला रहे को बोलेरो चालक ने उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते टक्कर मार दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी टिकेश गबेल ने घायल बच्चे के परिजनों को बताया की बोलेरो वाहन क० सीजी-12-ए. टी. – 8794 का चालक गौशाला के पास उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बच्चे का दुर्घटना कारित कर नौ दो ग्यारह हो गया।
दुर्घटना कारित वाहन का चोढा तक पीछा किया गया किन्तु चालक वाहन को तेजी से चलाते हुये 9-2-11होने में सफल हो गया। बोलेरो वाहन का नंबर सीजी-12-ए.टी. – 8794 को पीछा करते हुये नोट किया गया है।
उक्त मामले में की सूचना खरसिया पुलिस को दे अपराध दर्ज कराया गया,
खरसिया पुलिस 09 वर्षीय युवक को दुर्घटना कारित वाहन के मामले को विवेचना में ले 9-2-11हुए वाहन चालक के धर पकड़ के लिए पता तलाश किए जाने की जानकारी आ रहा हैं