स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू एक मई को
![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2021/04/images-631515703869951186744..jpg)
स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू एक मई को
सांकेतिक तस्वीर
जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 संक्रमण के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तीन माह के लिए माॅलिक्यूलर वायरोलाॅजी लैब के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन एक मई को सुबह 10.30 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में किया जायेगा। सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे ने बताया कि अस्थायी पदों में भर्ती से संबंधित विज्ञापन, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन के लिए जिला कोरबा के वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। विज्ञापन प्रारूप सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है।