विभूति भूषण मिश्रा उर्फ केशु को आचार्य परिवार ने दी अश्रुपूरित शोकांजली
विभूति भूषण मिश्रा उर्फ केशु को आचार्य परिवार ने दी अश्रुपूरित शोकांजली
परिवार की एक डाल हो गई अलग-आचार्य परिवार
रायगढ़ नर्सिंग मंदिर निवासी कोष्टापारा स्व एन जी मिश्रा रिटायर्ड स्टेशन मास्टर खरसिया के 5 पुत्रों में बड़े पुत्र विभूति भूषण मिश्रा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अकॉउंट जो चांदमारी स्कूल के समीप रहते थे का विगत 27 अप्रैल को 49 वर्ष की अल्पायु में कोरोना से निधन हो गया।उन्होंने अपने पीछे अपनी पत्नी चंद्रेश मिश्रा पुत्र उमंग एवम पुत्री खुशी मिश्रा को रोता बिलखता छोड़ गए है।
उनके ससुराल पक्ष आचार्य परिवार बेलादुला ने उन्हें अश्रुपूरित शोकांजली दी है आचार्य परिवारजन ने बताया कि हमारे 5 भाइयों के परिवार में 14 बेटे और 4 बेटियां है
जिनमे तीसरे नम्बर के दामाद विभूति भूषण मिश्रा उर्फ केशु हँसमुख मिलनसार और सरल ब्यक्तिव के थे रायगढ़ में ही निवास के कारण सभी के संपर्क में भी ज्यादा रहते थे हमारे लिये हमसे परिवार की एक डाली हमेशा के लिये अलग हो गई।आज उनके आकस्मिक निधन से पूरा आचार्य परिवार बेलादुला स्तब्ध है और ईश्वर से कामना करता है की उन्हें सदगति प्रदान करे।