छत्तीसगढ़रायगढ़

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का करें सहयोग

गाईड लाईन का करें पालन, अफवाहों से रहे दूर

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में 15 सितम्बर 2020 तक कोविड मरीजों से संबंधित जानकारी ली गई है। जिले में अब तक कोविड-19 से आरटीपीसीआर प्रक्रिया से सेम्पल कलेक्शन-58475, कुल पॉजीटिव-3872, निगेटिव-52348, रिजेक्टेड-90, अप्राप्त 2165 है। कुल डिस्चार्ज मरीज-2089 कुल मृत्यु-32, कुल एक्टिव मरीज-1751, कुल होम आईसोलेशन-1090 है।

जिले के सभी निवासियों से आग्रह किया गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय/ निजी चिकित्सालय में अपनी जांच एवं नियमित निर्देशों का पालन करते हुये कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें एवं अफवाहों से दूर रहे। होम आईसोलेशन में मरीज अपनी हिम्मत बनाये रखे।

निजी चिकित्सालयों के द्वारा भी कोविड-19 के लिए बेड प्रदाय किये गये है जिनमें अपेक्स हास्पिटल-ऑक्सीजन युक्त सुविधा 20 बेड, बालाजी मेट्रो रायगढ़-ऑक्सीजन युक्त सुविधा व एचडीयु-10 बेड, जेएमजे मार्निंग स्टार हास्पिटल रायगढ़ ऑक्सीजन युक्त सुविधा 10 सम्मिलित है जिसका प्रोसेस चालू है। होम आईसोलेेशन में रहने वाले मरीज चौबीसो घंटे डॉ. चोलेश्वर पटेल मोबा.नं.7647921157 व डॉ. कृष्णापुरी गोस्वामी मोबा.नं.7647921154 में संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते है। अधिक जानकारी के लिये 104 में स्वास्थ्य दल केयर टेकर के रूप में चिन्हांकित चिकित्सक से संपर्क कर सकते है।

कोरोना संक्रमित मरीज क्या न करें ?

धूम्रपान करने वाले को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। धूम्रपान के सेवन से हाथ से मुंह तक वायरस के संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है। डिप्रेशन में न जायें। बासी भोजन न करें व भूखे पेट न रहे। चिकित्सक के अनुमति के बिना दवाओं का सेवन न करें।

कोरोना संक्रमित मरीज क्या करें ?

धूम्रपान से बचे, मास्क का प्रयोग करे एवं सोशल डिस्टेंट बनाये रखे। हैण्डवाश व सेनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करते रहे। मनोबल बनाये रखे व अपने घरों में सुरक्षित रहे। गर्म व ताजा भोजन करें व पेय पदार्थ अधिक मात्रा में ले। दवाए, स्वास्थ्य जांच, परिवहन व किसी की तरह आपात स्थितियों में स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!