पैदल जा रहे मजदूरों को खाखी ने थाना में खाना खिलाया …

थाना प्रभारी अमित सिंह का मानवीय चेहरा आया सामने
पैदल घर जा रहे मजदूरों को थाना में खिलाया खाना,फिर गाड़ी में बैठाकर किए घर रवाना
रायगढ़। जिला कलेक्टर भीम सिंह द्वारा रायगढ़ जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद पुलिस की दोहरी जिम्मेदार देखने को मिल रही है। एक ओर जहां जिले की पुलिस विभिन्न जगहों बनाए गए चेकप्वाइंट पर चौबीसों घंटे कड़कड़ाती धूप व उमस के बीच मुस्तैद है। जहां लापरवाही पूर्वक घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है तो वही शासन प्रशासन के निर्देश को संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के थाना प्रभारी सड़कों पर गरीब बेसहारा व मजदूर तबके के लोगों को खाना, ड्राई फूड व अन्य आवश्यक सामग्री देकर सहायता भी की जा रही है।
ऐसा ही एक वाकया घरघोड़ा क्षेत्र से सामने आया है जहां घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए आज 04 मजदूर जिसमे 02 बुजुर्ग 60, 65 वर्ष ग्राम तराईमाल (पूंजीपथरा ) से सुबह 09 बजे अपने गृह ग्राम कोड़ासिया (लैलूंगा ) के लिए पैदल निकले थे। जिन्हे रात्रि 09 बजे थाना घरघोड़ा द्वारा देखे जाने पर थाना लाकर भोजन कराया गया एवं वाहन मे बैठा कर लैलुंगा के लिए रवाना किया गया।



