श्रमिकों की सहायता के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी

श्रमिकों की सहायता के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी
श्रम विभाग ने 11 अप्रैल से प्रारंभ किया है श्रमिक सुविधा केन्द्र
रायगढ़- छ.ग. राज्य में कोराना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इसमें उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक, या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो, या रेल अथवा बस के माध्यम से छ.ग.में वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19, कोरोना वायरस से संबंधी कोई समस्या हो तो ऐसे समस्या को श्रम विभाग के श्रम सुविधा केन्द्र (हेल्प लाईन सेंटर) से परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल 2021 से छ.ग. श्रम कल्याण मण्डल, शान्ति नगर रायपुर में प्रारंभ किया जा रहा है ।
इस श्रमिक सुविधा केन्द्र में वर्तमान में मोबाईल नंबर 9109849992, दूरभाष नंबर 0771- 2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाऐंगें एवं इन श्रमिकों कि मदद की जायेगी यह सुविधा श्रमिको हेतु 24&7 होगी।


