अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की…

महिलाओं ने उठाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप का लाभ

हेल्थ, हाइजीन व सैनिटाइजेशन पर हुई चर्चा
रायगढ़। महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें सशक्त बनाने जिले में पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा चलाए जा रहे “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” अभियान के तहत आज पांचवे दिन थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम छिछोर उमरिया स्कूल प्रांगण में रक्षा टीम द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम के साथ महिलाओं के लिए निरूशुल्क हेल्थ चेकअप कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम में डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों एवं शासन, प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायताओं के संबंध में जानकारी दिया गया ।

डीएसपी गरिमा द्विवेदी बताई की घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ आदि को संकुचित होकर दबाने से आरोपियों का बल बढ़ता है और ऐसी घटनाएं समाज के लिये बेहद खतरनाक हैं । इन्हें रोकने महिलाओं को आगे आना है । उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में महिला डेस्क है जहां महिला अधिकारी, कर्मचारी आपकी समस्याओं को सुनेंगे तथा समय पर शिकायतध्रिपोर्ट का निदान होगा होगा। डीएसपी गरिमा द्विवेदी बताई की आजकल सोशल मीडिया में असामाजिक तत्व महिला, युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती बढ़ाते हैं। बिना जान पहचान के लोगों से दोस्ती करने बाद कई महिलाएं मुसीबत में पड़ जाती हैं इसलिए अनजान लोगों से फेसबुक, व्हाट्सएप पर मित्रता करने से पूर्व ध्यान दिया जाना चाहिए। वे बताई कि साइबर क्राइम के जरिये आर्थिक अपराधों के साथ ही ब्लैक मेलिंग के मामले बढ़ रहे हैं इसलिये सोशल मीडिया पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
महिला रक्षा टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप रखा गया था जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. काकोली पटनायक एवं सीएचसी पुसौर की डॉक्टर रंजिता नायक द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम एवं हेल्थ कैंप का छिछोर उमरिया के साथ ही आसपास गांव की महिलाओं ने लाभ लिया …




