लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने चिलचिलाती धूप में डटे पुलिस के जवान…
लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने चिलचिलाती धूप में डटे पुलिस के अधिकारी व जवान…
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी, बढ़ाई गई कोविड हॉस्पिटलों की सुरक्षा…
कोरोना वायरस संक्रमण से जिलेवासियों को बचने जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से पूरे जिले में कर्फ्यू लगाया गया है । 15 दिनों से लगातार दिन और रात शहर में सशस्त्र बल, नगर सैनिकों के साथ जिला पुलिस के अधिकारी व जवान सड़क किनारे टेंट के सहारे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे हुये हैं । अनुविभागों में पुलिसकर्मियों के साथ शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरी जिम्मेदारी के साथ बैरियर/चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हैं । शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस बेवजह आवाजाही करने वालों पर सख्ती की जा रही है । मुख्य मार्गो के चेक पोस्ट के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी गांव वाले पुलिस स्टाफ को व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
पिछले दिनों कोविड हॉस्पिटल में मरीजो के परिजनों द्वारा डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता किये जाने पर सभी शासकीय एवं निजी हॉस्पिटलों की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है । वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना, चौकी प्रभारीगण समय-समय पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है । वैक्सीनेशन एवं टेस्टिग सेंटर में संक्रमण के फैलाव को रोकने विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था की गई है ।
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, ड्यूटी में परेशानी जरूर आ रही है जिसे देखते हुए कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जा रही है । वायरस की दूसरी लहर में 45 अधिकारी व जवान संक्रमित हुये हैं, स्थिति को देखते हुये विशेष परिस्थितियों को छोड़कर पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है ।
जवानों का हौसला बढाते एसपी संतोष सिंह को प्रतिदिन फिल्ड पर देखे जा सकता है । उन्होंने जवानों को अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लव्स पहनें और ड्यूटी दौरान चेहरा,नाक, कान छुने मना किया गया है तथा ड्यूटी के दौरान एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहने निर्देशित किये हैं । अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जवानों के लिये उनके ड्यूटी पाइंट पर भोजन पैकेट की व्यवस्था कराई गई है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को भोजन और राशन वितरण के दौरान पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली गई है , जुर्माने व एफ.आई.आर दर्ज की कार्यवाही अनवरत जारी है ।