Uncategorised

24 घंटे हो रही है कोविड की सैंपलिंग, लोग घबराएं नहीं

24 घंटे हो रही है कोविड की सैंपलिंग, लोग घबराएं नहीं


जिले में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच कर रही है। इसके लिए दो-दो लोगों की टीम बनाई गई है, वर्तमान में दो टीमें कार्य कर रही हैं जिसे सोमवार से बढ़ा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति दी है। पुलिस और नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड गाइडलाइन का पालन करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण है। टेस्टिंग सेंटर में भीड़ न करे और अपने घर के नजदीक टेस्टिंग सेटंर में नियत समय पर जांच के लिए जाएं। जो लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं और उनके संपर्क मे आए लोगों की जांच के लिए सर्विलांस की टीम घर-घर जा रही है, लोग धैर्य बनाए रखें। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम लोगों को स्वत: ही संपर्क करेगी और परिस्तिथियों के अनुसार अस्पताल में भर्ती या होम आइसोलेशन देगी। जो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आए हैं वो 7647921154, 7647921157 नंबरों पर अपनी जानकारी साझा कर टीम को सैंपल के लिए बुला सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया “कोरोना के लक्षण दिखने पर लोग तुरंत इसकी जांच कराएं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सतर्कता और सुरक्षा ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। जिन लोगो को टीका लग चुका है वो भी लापरवाही न बरतें, टीका सिर्फ आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा। हम एक संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं, कोरोना वायरस से बचने का पूरा प्रयास सभी को करना है।“
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 2,400 से 3,000 की कोरोना की जांच की जा रही है ।
लोगों को भटकने की जरूरत नहीं :सीपीएम वर्मा

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राकेश वर्मा ने बताया “स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के घर-घर जाकर सैंपल ले रही है। लोग परेशान नहीं हो, सैम्पलिंग के लिए पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर्स बनाए हैं। रायगढ़ शहर में 24 घंटे सैंपलिंग की व्यवस्था है। नगर निगम के ऑडिटोरियम और सत्ती गुड़ी चौक में एवं चांदमारी स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर में निर्धारित समय पर सैंपल लिए जाते हैं। आपातकाल स्थित किरोड़ीमल शासकीय अस्पताल में हर समय सैंपल लिये जाते हैं। रामभांठा स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर केंद्र में ओपीडी के समय तक सैंपल लिये जाते हैं। इसलिए लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है बस यह जानने की जरूरत है कि कहां किस समय सैंपल लिए जाते हैं।

अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में खुला टीकाकरण केंद्र

शनिवार को सीएमएचओ, सीपीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के आंख अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई। यहां प्रतिदिन 100 लाभार्भियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने कहा कि डॉ. रुपेंद्र पटेल जिले में बड़ा नाम हैं और यहां ग्रामीण इलाके से कई लोग स्वास्थ्य सुविधा लेने आते हैं। हमें अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना है जिसमें यह नया सेंटर अपनी महती भूमिका निभाएगा। यहां टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है।

डॉ. रुपेद्र पटेल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एक टीकाकरण केंद्र दिया है। केंद्र नहीं होने से पहले मैं पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए कहता था और जगह बताता था। अब हमारे कैंपस में केंद्र होने से लोगों को टीका लगवाने की सुविधा होगी और हम अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाएंगे।
प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये लोगों की टेस्टिंग घर-घर जाकर कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

अभी और सतर्कता और सावधानी बरतनी है : सीएमएचओ डॉ. केसरी

जरा सा भी लक्षण दिखे तो कराएं कोविड जांच :सीपीएम वर्मा
बीते सात दिनों में जिले में आये कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

2 अप्रैल 103

3 अप्रैल 84

4 अप्रैल 118

5 अप्रैल 155

6 अप्रैल 159

7 अप्रैल 153

8 अप्रैल 240

9 अप्रैल 260

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!