Uncategorised

नंदेली में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन…

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए हुए थे उपस्थित

नंदेली- खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह न केवल हमारे शरीर को फिट कर सकती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है, इसी तारतम्य में ग्राम नंदेली के नवयुवकों के द्वारा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तीन दिनों तक चली कबड्डी प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा, इस प्रतियोगिता में लगभग 35 टीम शामिल हुए थे। 20 फरवरी को रात 10:00 बजे फाइनल मैच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक था। प्रो कबड्डी के इस प्रतियोगिता से दर्शकों में काफी उत्साह का माहौल था प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ होती थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्राम टेंका (15000/- एवं शील्ड), द्वितीय पुरस्कार जूनियर जांजगीर (12000/- वह शील्ड) तृतीय पुरस्कार रायगढ़ (8000/- वह शील्ड) एवं चतुर्थ पुरस्कार तारापुर (5000/- वह शील्ड)के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।

प्रो कबड्डी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पटेल (गेजामुड़ा गौटिया), विशिष्ट अतिथि सुदर्शन पटेल (उपसरपंच नंदेली), के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। लक्ष्मी नारायण पटेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, सुदर्शन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम गांव में आयोजित होते रहना चाहिए उन्होंने इसके लिए गांव के सभी नवयुवक टीम को बधाई देते हुए भविष्य में होने वाले हर ऐसे कार्यक्रम में पूरे तन मन धन से सहयोग करने की बात कही।

इस प्रतियोगिता में इनका भी सराहनीय योगदान रहा_
अवध राम पटेल (जिला पंचायत सदस्य), टेकलाल पटेल,मनोज मालाकार (जनपद सदस्य) कन्हैया पटैल (जनपद उपाध्यक्ष) लाल कुमार पटेल (सरपंच प्रतिनिधि जुनवानी) प्रेम शंकर पटेल, उमाशंकर पटेल, सुनील पटेल, महेश्वर पटेल,खगेश यादव रुपेंद्र पटेल एवं खगपति मालाकार।

इन सबकी विशेष भूमिका रही है:-
राकेश पटेल, दीपेश यादव,ओशा राम यादव परमा बरेट मनमोहन सिदार तोष राम यादव तुलाराम निषाद पूनम सिदार दिनेष सिदार घसिया राम मालाकारअम्बर सिदार , बलदेव सिदार सुशील सिदार चिदानंद मालाकार योगेश यादव बजरंग सिदार शक्राजीत मालाकार यशवंत मालाकार लकी सिदार,विकाश चौहान दीपेश सिदार नानू सिदार गोलू सिदार जगबंधु यादव यश यादव आर्यन यादव दुर्गेश सिदार लोकेश सिदार,रोहन सिदार छवि सिदार निखिल सिदार अखिल सिदार परमेश्वर निषाद जगत राम यादव बृजेश निषाद हितेश निषाद।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!