कलेक्टर, एसपी पैदल मार्च कर कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिये शहरवासियों को किये जागरूक
कलेक्टर, एसपी पैदल मार्च कर कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिये शहरवासियों को किये जागरूक
रैली के माध्यम से मास्क की अनिवार्यतरू, सोशल डिस्टेंसिग का पालन के साथ अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का संदेश
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पिछले कुछ दिनों में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरी लहर से बचाव के लिये एहतियातन राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है, स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस विभाग जिलेवासियों को पूर्व की तरह कोरोना के प्रति विशेष सावधानी बरतने तथा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिग व वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिये कलेक्टर भीम सिंह, एसपी श्री संतोष सिंह की अगुवाई में जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा पैदल शहर भ्रमण कर शहरवासियों को अपने प्रतिष्ठान,ऑफिस,घरों में विशेष सावधानी बरतने की अपील किया गया।
शाम करीब 06 बजे एसपी आफिस से निकलकर रैली सुभाष चौक -कोतवाली रोड -हंडी चौक सतीगुड़ी चौक-कोतरारोड थाना चौक से होते हुए सतीगुड़ी चौंक-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक के बाद पुनः एसपी कार्यालय पहुंची।
रैली के शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों से गुजरने के दौरान कलेक्टर, एसपी रायगढ़ द्वारा व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान में मास्क अनिवार्य करने को कहा गया। जवानों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने व आवश्यक न हो तो भीड़ वाले स्थान पर न जाने का आह्वान किया गया। रैली में नगर निगम आयुक्त,एडिशनल एसपी , सीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एसडीएम रायगढ़, रिजर्व इंस्पेक्टर, शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी, नगर सैनिक, सशस्त्र बल के जवानों के साथ थाना चौकी व रिजर्व बल शामिल थे।