
खरसिया। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने कोविड चपले अस्पताल के मरीजों को भाप लेने में परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए 20 नग स्टीमन यंत्र अपने संसदीय मद से क्रय कर भिजवाया।
उक्त 20 नग स्टीमर यंत्र को आज नगर भाजपा के महामंत्री विजय शर्मा, युवा भाजपा नेता उमाशंकर शर्मा, चपले क्षेत्र के युवा भाजपा नेता दिनेश पटेल एवं किशन डनसेना कोविड अस्पताल चपले पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद गोमती साय द्वारा प्रदत्त 20 नग स्टीमर यंत्र डाॅ. पटेल को सौंपा गया।




