गिरधर गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन दूसरा खुराक, लोगों से की ये अपील…

गिरधर गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन दूसरा खुराक, लोगों से की ये अपील…

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री,कोरबा जिला भाजपा प्रभारी गिरधर गुप्ता ने सोमवार को कोरोना का टीका दूसरा खुराक लगा. उन्होंने सिविल हास्पिटल खरसिया में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. इस दौरान गिरधर गुप्ता ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की. 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत उन्हें भी कोरोना का टीका लगा है.
इस दौरान गिरधर गुप्ता ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. गिरधर गुप्ता ने कहा कि मैंने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा खुराक लगवाई है. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुआ . टीका लगाने की प्रक्रिया और टीका लगाने के बाद भी मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

खरसिया सिविल हास्पिटल की व्यवस्था बहुत अच्छी
गुप्ता ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि जो पात्र हैं, वह टीका लगाएं. क्योंकि इस बीमारी को रोकने का यही तरीका है. हम अपने परिवार को इसी माध्यम से सुरक्षित रख सकते है. खरसिया सिविल हास्पिटल की व्यवस्था बहुत अच्छी है. डाक्टर और स्टाॅप टीकाकरण कराने वाले को सहयोग कर रहे हैं परेशानी की कोई बात ही नहीं है. 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों कोरोना का टीका जरूर लगवाएं...




