कलेक्टर ने स्कूलों को बंद रखने का दिया आदेश …वजह ये …जिलें के सभी शिक्षण संस्थाएं 3 और 4 जनवरी अवकाश स्कूल रहेंगे …बिगड़े मौसम के मिजाज
पालक अपने पालय के लिए उठाएं कदम… या यूँ कहें की मौसम को देखते हुए हमारी टीम ने ठंड में अभी गलन, ठिठुरते नौनिहाल कैसे जाएं स्कूल के वार्षिक उत्सव में ?
संज्ञान लेते हुए रायगढ़ कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। कलेक्टर यशवंत कुमार के आदेश जारी है जिसमे बढ़ती शीत लहर और कड़ाके की ठंड और झमाझम बारिश के साथ मौसम के मिजाज को देखते हुए 3 और 4 जनवरी2020 तक सभी शासकीय निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
आदेश जो जारी हुआ है –
शीतलहर के मद्देनजर कलेक्टर यशवंत कुमार ने छात्र छात्राओं के ठंड से बचाव के लिए सभी शासकीय,अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त निजी शालाओं में 3 एवं 4 जनवरी को 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इन दिनों में संचालित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाएं यथावत रहेंगी।