उद्यम समागम कार्यशाला का हुआ आयोजन
उद्यम समागम कार्यशाला का हुआ आयोजन
छ.ग. शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यशाला ‘उद्यम समागम ‘ का आयोजन आज नगर निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में किया गया। कार्यशाला में कुल 768 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया।
विशेष अतिथि प्रकाश शक्राजीत नायक, उपाध्यक्ष, छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक, रायगढ़ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक के.एल.उइके द्वारा जिला प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिले में स्थापित उद्योगों की जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात प्रबंधक विश्वजीत सिंह द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गयी एवं प्रबंधक शशिभूषण पटेल द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर व्याख्यान दिया गया।
प्रवीण शुक्ला, अपर संचालक, उद्योग संचालनालय, रायपुर द्वारा औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत प्रदान की जाने वाली अनुदान, छूट एव रियायतों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अनिल श्रीवास्तव, अपर संचालक, उद्योग संचालनालय, रायपुर द्वारा विभागीय प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। संजय गजघाटे, उप संचालक, उद्योग संचालनालय, रायपुर एमएसएमई द्वारा संचालित योजनाओं यथा सीजीटीएमएसई, एनएसआईसी इत्यादि की जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों द्वारा औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में पूछे गये सवालों का जवाब उद्योग संचालनालय के अधिकारियों द्वारा दिया गया। तत्पश्चात् संजीव सुखदेवे, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया…