देश /विदेश

पुलिस को देख ट्रक छोडकर भागा ट्रक चालक, पच्चास लाख की अग्रेजी शराब जप्त

कोरिया। कोरिया पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर अब तक की अवैध शराब की सबसे बडी खेप पकड़ने में पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने सोमवार को देर शाम प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर इतना बडा कंटेनर पकड़ में आया है। मामले में कंटेनर के ड्रायवर और व्यापारी की तलाश की जा रही है। जप्त शराब की कीमत 50 लाख बताई जा रही है।

प्रेस कांफेंस में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें दिनांक 15 नंबवर 2020 की रात मुखविर द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा राज्य से ट्रक नम्बर यूपी 14-जेटी-1225 में अवैध अंगेजी शराब लेकर मध्यप्रदेश तरफ से कोरिया की ओर आ रहा है। सूचना आधार पर तत्काल,सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह को नाके बंदी कर उक्त ट्रक की जांच करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर सीएसपी चिरमिरी द्वारा टीम गठित कर सहायक उप निरीक्षक सुबल सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय तिवारी, आरक्षक चन्द्रसेन सिंह, भानूप्रताप, देव सिंह द्वारा बताये रूट में सर्चिग की गई, सचिंग के दौरान नेशनल हाईवे 43 में ट्रक क्रमांक यूपी 14-जेटी-1225 मनेन्द्रगढ तरफ से कोरिया तरफ जाने की सूचना पर उसका पीछा किया गया। ट्रक ड्रायवर पुलिस को पीछा आता देख ट्रक को नगापुर स्थित सिंह पेट्रोल पंप इण्डियन आयल के सामने खडे कर ट्रक छोडकर भाग गया। ट्रक के पास पेट्रोल पंप मालिक से पुछने पर ड्रायवर द्वारा ट्रक छोडकर भाग जाना बताया ।

ट्रक ड्रायवर द्वारा पुलिस को देखकर भाग जाने से एवं मुखविर के बताये सूचना आधार पर अवैध शराब होने की पूर्ण रूप से शंका होने पर उक्त ट्रक में लोड समान की तलाशी विधिवत लेने पर ट्राली के सामने में काफी संख्या में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ट्रक को खंगालने में जुटी पुलिस को अन्दर से कुल 320 पेटी (2755 लीटर शराब) इम्पेरियल ब्लू शराब मिली। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50,00000 रूपये (पच्चास लाख रूपये) की आंकी गई। अवैध शराब हरियाणा (मेड-ईन हरियाणा) तथा हरियाणा राज्य में ही बिक्रय की वैधता लिखा हुआ है ।तथा अवैध शराब रखे ट्रक यूपी 14-जेटी-1225 की कीमत करीब 45,00000 रूपये (पैतालिस लाख रूपये) को मौके से जप्त किया गया है।

पुलिस सहायता केन्द्र नागपुर थाना पोडी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। एसपी के अनुसार ट्रक ड्रायवर एवं अवैध शराब के मालिक की तलाश के लिये अभी भी नाकेबंदी एवं सचिंग की कार्यवाही की जा रही है ,जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बडी मात्रा मे पकडी गई शराब के पीछे कौन है, और ये माल कहां खपाया जा रहा था, इसका जवाब अभी तक इसलिए नहीं मिल सका है, क्योंकि ड्रायवर और मालिक फरार है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!