रामदास परिवार ने रायगढ़ चेंबर चुनाव में लहराया जीत का परचम…
रामदास परिवार ने रायगढ़ चेंबर चुनाव में लहराया जीत का परचम…
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के स्थानीय चुनाव में व्यापारी एकता पैनल की जीत हुई है। इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तरुण अग्रवाल को 175 से ज्यादा मतों से पराजित किया वहीं मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी अमित रतेरिया पर एकतरफा जीत हासिल की है।
हालांकि पहले से ही शक्ति अग्रवाल की जीत पक्की मानी जा रही थी वहीं तरुण अग्रवाल और सुशील रामदास के बीच जोर आजमाइश की बात कही जा रही थी। तरुण ने कुछ देर टक्कर तो दिया लेकिन अमित रतेरिया इसमें असफल रहे। शक्ति अग्रवाल की जीत एकतरफा कही जा रही है
सुशील के दावेदारी से एकता पैनल विजयश्री की ओर अग्रसर… http://thedehati.com/?p=21265
पहली राउंड में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील रामदास 50 से ज्यादा मतों से आगे निकल गए तो दूसरे राउंड तृक पहुंचते पहुंचते बढ़त मतों की संख्या 125 पार कर गई और अंततः सुशील रामदास ने जीत हासिल कर लि…
यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था जिसमें सुशील रामदास के भाई सुनील रामदास, जो रायगढ़ में सामाजिक कार्यों के कारण काफी लोकप्रिय हैं ,
ने खुद मोर्चा संभाल लिया था।