रायगढ़ । आज दिनांक 04.01.2021 को थाना पुसौर में 16 वर्षीय बालक के दिनांक 01.01.21 के शाम से कहीं चले जाने की रिपोर्ट उसके बड़े भाई द्वारा दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि करीब 03 माह से उसके छोटे भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । दिनांक 01.01.21 के शाम करीब 05 बजे भाई बिना बताये कहीं चला गया है । रिस्तेदारों एवं आसपास पता किये पता नहीं चला है । बालक के गुम रिपोर्ट पर अप.क्र. 02/2021 धारा 363 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।