रायगढ़

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये 1अतिरिक्त रिक्शा देंगे-जानकी काट्जू

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये 1अतिरिक्त रिक्शा देंगे-जानकी काट्जू

गंदगी क्षेत्रो में सफाई के लिये दरोगा को दिया गया 3 दिन का अल्टीमेटम-आशुतोष पांडेय

चुनिंदा तालाबो की सूची में मालीपारा तालाब भी हो शामिल-सुनीता महेश शुक्ला
रायगढ़ महा सफाई अभियान के दूसरे चरण के तहत आज महापौर जानकी काट्जू एवम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एम आई सी मेंबर स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल के साथ वार्ड नंबर 48 पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान कई नालियां जिनमें स्लैप सही नहीं होने के कारण पानी का निकासी सही नहीं हो पा रहा है जिसे तत्काल स्टीमेट बनाकर सही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।वहीं वार्ड के एक हिस्से में तो साफ सफाई पूरी तरह से नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ वार्ड के दूसरे हिस्से में काफी मात्रा में गंदगी और तालाब की भी स्थिति काफी दयनीय दिखी जिसे आयुक्त ने तीन दिवस के भीतर साफ सफाई कराने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए और अगर सफाई नहीं होती है तो सफाई दरोगा पर कार्रवाई करने की भी बात कही।वही निरीक्षण के दरमियान वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड के लिए सामुदायिक भवन और मंगल भवन के लिए जमीन चिन्हित की गई थी जिस पर अवैध कब्जा हो रहा है इस पर तत्काल आयुक्त और महापौर ने मौके पर जाकर अवैध कब्जे को रुकवाया और तत्काल कार्यवाही कर जगह खाली कराने के निर्देश दिए।

वार्ड पार्षद ने आयुक्त से निवेदन किया कि जिन शहर के 18 तालाबों का कायाकल्प होना है उसमें उनके वार्ड का तालाब का नाम नहीं है उनके वार्ड के तालाब का भी नाम इस सूची में जोड़ने के लिए निवेदन किया गया जिस पर तत्काल आयुक्त ने हामी भरी।लगातार आयुक्त महापौर एवं एमआईसी सदस्य सभी जगह का दौरा कर साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं जिससे कि वार्ड की मूलभूत समस्याएं सामने निकल कर आ रही है और उनका निराकरण भी हो रहा है।
नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने बताया कि वार्ड के पार्षद ने कई स्थान पर हम सभी को निरीक्षण कराया कई स्थान साफ हैं तो कई स्थान गंदगी से भरा है आज गैंग लगाकर कुछेक स्थानों को साफ कराया गया है नाली सड़क के साथ आंगनवाड़ी भवन एवं सामुदायिक भवन के लिए भूमि दिखाई जिसे जांच कराया जाएगा यूजर चार्ज ठीक है दो रिक्शा चल रही है एक रिक्शा और चलाए जाने से वार्ड कव्हर हो जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 48 सुनीता महेश शुक्ला का वार्ड है जिसमें आज हमने सघन दौरा किया इसमें जो समस्याएं निकल कर आई हैं वह कुछ नालियां हैं जिनका स्लोप को लेकर जांच कराई जाएगी कुछ जगह स्थल चिन्हांकित किया जाएगा जिसे आंगनवाड़ी के लिए प्रस्तावित किया जाएगा कुछ अतिक्रमण हो रहा है उसे उसी स्थल पर उसी स्थिति में रोकने का आदेश दिया गया है साथ ही एक जगह से सामुदायिक नाली जा रही है नाली को मरम्मत कराया जाएगा वार्ड में सफाई एक दो हिस्से में बहुत अच्छी है उसके लिए पार्षद बधाई के पात्र हैं लेकिन कुछ क्षेत्र में जहां बाहर के लोग रह रहे हैं तालाब में भी बहुत गंदगी है संबंधित सफाई दरोगा को ताकीद किया गया है कि 3 दिन के अंदर सफाई नहीं हुई तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद प्रतिनिधि महेश शुक्ला ने बताया कि दो अतिक्रमण क्षेत्र जो वर्तमान में निर्माणाधीन है उसका जानकारी दिया मौके पर ले जाकर निरीक्षण कराया जो हमारे मुख्य सड़क की नाली है उसके साफ सफाई और रखरखाव को लेकर अवगत कराया और मोहल्ले के माली पारा में बहुत पुराना तालाब है उसके जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में भी कमिश्नर सर महापौर मैडम को बताया था आश्वासन भी मिला था कि जल्द से जल्द इसका सौन्दर्यीकरण हो जाएगा लेकिन आज जानकारी मिली कि शहर में 18 चुनिंदा तालाबों की सूची बनाई गई है उसमें वार्ड क्रमांक 48 के तालाब का नाम नहीं है हमने सर को निवेदन किया है कि इस तालाब को भी सूची में शामिल किया जाए आंगनबाड़ी भवन एवं सामुदायिक भवन के लिए जिन स्थानों को चिन्हित किया था वहीं अतिक्रमण हो रहा है आज हमने उस स्थल को भी दिखाया,कमिश्नर सर और महापौर जी ने आश्वासन दिया कि भूमि संबंधी दस्तावेज नहीं होने से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सफाई अभियान के तहत वार्ड भ्रमण में जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवम नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,सफाई दरोगा प्रमोद सिंह,अनूप जायसवाल,एवम अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे।
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!