खरसिया
गिरौदपुरी धाम मेला कल से
गिरौदपुरी धाम मेला 18 मार्च से
लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र गिरौदपुरी में 18 से 20 मार्च तक तीन दिवसीय मेला प्रारंभ होने जा रहा है।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन खरसिया के संरक्षक राकेश नारायण बंजारे के अनुसार फागुन शुक्ल पक्ष के पंचमी से प्रारंभ होकर तीन दिन तक चलने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु गिरौदपुरी मेला दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु इस दौरान गुरु घासीदास बाबा जन्म स्थली, अमृत कुंड, चरण कुंड, छाता पहाड़ आदि के दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं।
गिरौदपुरी धाम सतनाम पंथ के पथ प्रदर्शक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जन्म, कर्म एवं तपोभूमि होने के कारण प्रसिद्ध है। ‘कुतुब मीनार से भी ऊंचा विशाल जैतखाम’ गिरौदपुरी में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र है जिसकी ऊंचाई 77 मीटर से भी अधिक है जिसे देखने देश विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं।
मेले में तीन दिन तक लाखों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
गिरौदपुरी धाम मेला आकर्षण, चकाचौंध, आध्यात्म, शांति, भाईचारे का अनोखा संगम है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के श्रद्धालु तीन दिवसीय उत्सव में सम्मिलित हो बाबा के बताए सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा ग्रहण करते हैं।