खरसिया।विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस पर चार पीढिय़ों की महिलाओं ने एक साथ वोट दिया। जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम मुरा की श्रीमती राज कुमारी देवांगन,
उनकी बहू श्रीमती जेमा बाई देवांगन की बहू
श्रीमती हर्षा बाई देवांगन परपोती कुमारी तारिणी/चन्द्रिका देवांगन
ने मतदान केंद्र 151 पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया।