एनएसएस शिविर में छात्राओं ने गांव की महिलाओं को किया जागरूक
एनएसएस शिविर में छात्राओं ने गांव की महिलाओं को किया जागरूक
◆ माहवारी कमजोरी या बीमारी नहीं बल्कि मातृत्व की पहचान ,
माहवारी ना हमारी कमजोरी है ना कोई बीमारी बल्कि यह तो नारी की एक नियमित प्रक्रिया में जीवन शैली की पहचान है और इसमें इसके लिए किसी प्रकार शर्म या संकोच करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसके विषय पर जानकारी के अभाव में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय एवं जागरूकता लाने की आवश्यकता है ।अतः हमें इस विषय पर खुलकर बात करनी होगी एवं एक दूसरे को बताना होगा। उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी, युवतियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में जागरूक करते हुए कही।
ग्राम तारापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान तीसरे दिन के.एम.टी. गर्ल्स कॉलेज की छात्रा नेहा नेताम, टिकेश्वरी सारथी, खुशबू साहू, नेहा चौहान, एवं अंजलि जायसवाल ने शिविर स्थल तारापुर में पहुंचकर गांव की महिलाओं, किशोरी, युवतियों, स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों तथा एनएसएसके स्वयं सेविका छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में समझाईश देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं तारापुर के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल ने उपस्थित महिलाओं को महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में सवाल करने और मन में उठने वाले जिज्ञासाओं को समाधान का आह्वान किया जिस पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सभी पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनका समाधान बताया। इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित अनेक विषयों पर खुलकर बातें की तथा उन्हें शर्म और संकोच त्याग कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होने का आह्वान भी किया । इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल सहित महिला स्व सहायता समूह रायगढ़ विकासखंड के अध्यक्ष कमला पटेल, सचिव खेल कुमारी एवं स्व सहायता समूह के सदस्य मेनका सिदार, मथुरा सिदार, संतोषी, डनसेना, पूर्णाबाई, सेवती,टंकेश्वरी पटेल, कल्पना सिदार,पंच प्रेम कुमारी पटेल एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे
● कमला पटेल ने बताई अपने समूह के सफलता की कहानी…
ग्राम के महिला स्व सहायता समूह संकुल अध्यक्ष कमला पटेल ने अपना अनुभव सुनाते हुए स्व सहायता समूह के माध्यम से अपने सफलता की कहानी बताई । कमला पटेल ने बताया कि किस प्रकार से एक छोटी धनराशि से उन्होंने समूह गठन कर स्व सहायता समूह का विस्तार करते हुए आज पूरे रायगढ़ जिले में अग्रणी होकर भूमिका निभा रही हैं तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर कु. नेहा पटेल , सीमा पटेल, शालिनी निषाद, शीला नायक पुष्पा महंत इत्यादि ने भी अपना अनुभव सुनाया ।
● परियोजना कार्य के तहत वर्मी टेंक बनाने हेतु श्रमदान …
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवक छात्रों ने सूखा कचरा, गीला कचरा के लिए टैंक बनाकर वर्मी खाद तैयार करने की दिशा में श्रमदान किया छात्रों ने स्वयं मिस्त्री, लेबर एवं कार्यकर्ता बनकर उक्त टैंक को पूर्ण स्वरुप देने का आयोजन किया। जिसे पूरा करने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच राजीव डनसेना सहित सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर पटेल, प्रधान पाठक गणेश राम पटेल शिक्षक रामेश्वर डनसेना का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला श्रमदान करने वालों में एनएसएस के स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।