देर रात कुएं में बच्चे के साथ गिरी थी हथिनी….हाथियों के दल ने चिंघाडकर ग्रामीणों से मांगी मदद….मदद पहुंचने तक मौके पर ही मौजूद रहा…फिर वन विभाग ने पहुंचकर इस तरह दोनों को निकाला
देर रात कुएं में बच्चे के साथ गिरी थी हथिनी….हाथियों के दल ने चिंघाडकर ग्रामीणों से मांगी मदद….मदद पहुंचने तक मौके पर ही मौजूद रहा…फिर वन विभाग ने पहुंचकर इस तरह दोनों को निकाला
दलदल भरे कुएं में फंसी हथिनी और उसके बच्चे का वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। करीब 03 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने जेसीबी की सहायता से हथिनी और शावक दोनों को सुरक्षित निकाल लिया। घटना जशपुर के रेंगारघाट स्थित बिलासपुर गांव का है, जहां दुमरडांड बस्ती में बने पुराने कुएं में देर रात करीब 01 बजे हथिनी अपने शावक के साथ गिर गया था।
ग्रामीणों के मुताबिक कुनकुरी वन रेंज के दुमरडांट बस्तर में देर रात हाथियों का दल घूम रहा था, इसी दौरान एक बड़े गड्ढेनुमा कुएं में एक हथिनी और उसका बच्चा गिर गया। हाथी के गिरते ही हाथियों का दल चिघाड़ने लगा। आधी रात को हाथियों के इस चिघाड़ को सुनकर ग्रामीण सहम गये। हालांकि हाथियों का मकसद इस तरह की आवाज के जरिये डराना नहीं, बल्कि मदद मांगना रहा होगा…पूरी रात हाथियों का दल कुएं में फंसे हाथी के पास ही डटा रहा। हाथियों के दल के आवाज के बीच सुबह-सुबह ग्रामीण मौके पर किसी तरह हिम्मत जुटाकर पहुंचे, तो हाथी और उसके बच्चे को गड्ढे में फंसा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। इधर ग्रामीणों को मदद के लिए पहुंचता देख हाथियों का दल भी हस्तिनापुर जंगल की तरफ रवाना हो गया