ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़विविध खबरें

दुकानों से कैश कलेक्शन कर जमा करने का काम मे गड़बड़ी की शिकायत के बाद बदली व्यवस्था…

रायगढ़। जिले के सरकारी शराब दुकानों में कैश कलेक्शन कर उसे संबंधित बैंक में जमा करने का काम अब सीएमएस कंपनी नहीं करेगी बल्कि उसकी जगह अब यह जिम्मा पावर मेंस लिमिटेड को दिया गया है। बताया जाता है कि कैश कलेक्शन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शासन ने यह निर्णय लिया है और पुरानी कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया है।
प्रदेश में शराब ठेका की व्यवस्था खत्म करने के बाद अब सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों का संचालन सरकार के द्वारा ही किया जा रहा है। जिला स्तर में शराब दुकानों का संचालन प्लेसमेंट कंपनियों के माध्यम से किया जाता है और वहां बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि के कनेक्शन से लेकर उसे निर्धारित बैंक में जमा करने के लिए अलग से ठेका कंपनी का निर्धारण किया गया है। अब तक जिले में यह काम सीएमएस कंपनी के जिम्मे थी। जिले भर के सरकारी शराब दुकानों से सीएमएस कंपनी के कर्मचारी ही कैश कनेक्शन उसे बैंक में जमा करते थे मगर शासन ने इस कंपनी का ठेका अब निरस्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कैश कनेक्शन से लेकर उसे बैंक में जमा करने तक की प्रक्रिया में ठेका कंपनी की ओर लगातार अनियमितता बरती जा रही थी। कई गड़बडिय़ां सामने के आने के बाद ही यह शासन स्तर पर यह कार्रवाई की गई है और ठेका निरस्त करते हुए अब इस काम का जिम्मा पावर मेंस कंपनी को सौंपा गया है। हालांकि सीएमएस कंपनी की ओर से किस तरह की अनियमितता बरती गई, इसको लेकर विभाग की ओर से खुल कर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। शराब दुकानों को लेकर कई शिकायतें जब से शराब दुकानों का सरकारीकरण हुआ है तब से इसके संचालन को लेकर कई तरह की शिकायतें आते रही हैं। प्लेसमेंट कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाले कंपनी से लेकर दुकानों का संचालन कर रहे कर्मचारियों को लेकर शिकायत आते रही है। यहां तक की शराब के ओवर रेट व घटिया शराब बेचने की भी लगातार शिकायतें हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!