
भूखे प्यासे पैदल चल रहे थे श्रमिक,भूपदेवपुर पुलिस ने बाल भोग कराकर भेजा

कर्मवीरों की घर वापसी मे रायगढ पुलिस का सहयोग

खरसिया । देश के कई रेल्वे स्टेशनों से श्रमिक एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाई गई है । ऐसे में रायगढ़ जिले में भी श्रमिकों एवं आमजनों का आवागमन बढेगा । जिसे लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की तैयारियां पूरी है । वैसे कुछ दिनों पहले से जिले के सभी मुख्य मार्गों से पैदल, दुपहिया, बस/ट्रक से प्रवासी मजदूरों एवं दूसरे प्रान्तों के लोगों के आवागमन का सिलसिला लगातार जारी है । जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को राहत दिये जाने का कार्य अपने स्तर पर किया जा रहा है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार की पहल पर पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के आवागमन के दौरान उनके भोजन, पानी, दवाईयां की व्यवस्था सभी थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने जिम्मे लिया गया है ।
पैदल चल रहे प्रवासी मजूदरों को बार्डर तक छोड़ने हेतु वाहन की व्यवस्था पुलिस स्टाफ द्वारा परिवहन विभाग अथवा किसी संस्थान से मदद लेकर की जा रही है ।जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ऐसे कर्मवीर सहायता केन्द्र बनाये गये है, जिनमें पुलिसवालों द्वारा वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतकर हमारे कर्मवीरों को भोजन, पानी, दवाईयां, ग्लूकोज, ओ.आर.एस. देकर उनकी मदद कर रहें हैं ।

आज जब हैदराबाद से तपकरा जशपुर पैदल जा रहे 17 श्रमिक एवं सिकंदराबाद से रांची झारखंड जा रहे, करीबन 50 श्रमिकों को

(फाईल फोटो-नन्हे बच्चे ने जब भोग एसडीओपी खरसिया के हाथ पाते ही चेहरे पर खिले खुशी …)
खरसिया रेंज एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल के तेजतर्रार भूपदेवपुर थाना प्रभारी डी. के. मारकण्डेय, एस आई कमल किशोर पटेल एवं स्टाफ द्वारा थाना के सामने गुड, चिवडा का बाल भोग ,ORS पावडर दिया गया एवं शीतल जल पिलाया गया, साथ ही मास्क वितरण कर पीकअप एवं ट्रक वाहन मे बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
AD




