छत्तीसगढ़रायगढ़

किराना दुकान का शटर उठाकर हजारों की चोरी, नगदी समेत 30000 के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

रायगढ़। जैक से किराना दुकान का शटर उठाकर दुकान से मोबाईल, नगदी रकम समेत हजारों रुपए का सामान पार करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास केसरवानी पिता सूत्र केसरवानी उम्र 26 वर्ष की भगत कांप्लेक्स डभरा रोड में मोबाइल एवं किराना सामान की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वहां 6 मार्च को रात्रि में दुकान बंद करके घर गया। सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का शटर गाड़ी में लगने वाले जैक के माध्यम से उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आसपास के लोगों को सूचना देते हुए जब अंदर जाकर देखा तो यह समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने एक दुकान में हाथ साफ कर दिया है क्योंकि अंदर का सामान बिखरा हुआ था। 6 एवं 7 मार्च की दरमियानी रात्रि हुई इस चोरी में अज्ञात चोरों ने उसकी मोबाइल किराना दुकान में नगदी 25000 मोबाइल चार्जर हेडफोन आदि मिलाकर लगभग 30000 पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 एवं 380 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। यहां यह बताना उल्लेखनीय होगा कि शटर खोलने के लिए इस्तेमाल किया गया जैक पास ही खड़ी पिकअप गाड़ी सी जी 13 डी 3414 से उसके केबिन का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!