रायगढ़ । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज रायगढ़ शहरी के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए टी.एच.आर वितरण कर गृह भेंट के द्वारा सही पोषण की जानकारी दी गई। अपने-अपने परिक्षेत्र की हितग्राहियों को उचित खानपान के साथ कुपोषण की कमी को दूर करना एवं साफ-सफाई के बारे में बताया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी हितग्राहियों को कोरोना महामारी के समय को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, हमेशा मॉस्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही बार-बार साबुन से हाथों को धोने की सलाह दी गई।