अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक खरसिया ने किया डॉक्टर प्रेमा षड़ंगी का सम्मान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक खरसिया ने किया डॉक्टर प्रेमा षड़ंगी का सम्मान
खरसिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक खरसिया द्वारा डॉक्टर प्रेमा षडंगी को श्रीफल और साल भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार खलखो ने कहा कि महिलायें हर चुनौती को सफलता पूर्वक स्वीकार कर रही है। महिलाओं ने एयर फोर्स में शामिल होकर फाईटर जेट उड़ाने जैसी कठिनतम चुनौती को सहर्ष स्वीकार करते हुये वहां भी सफलता के परचम लहरा दिया है। महिलायें सभी क्षेत्र में आगे बढ़कर कामयाबी हासिल कर रही है। किन्तु कई क्षेत्र ऐसे है जहां महिलाओं के साथ भेदभाव व संवेदनशीलता की कमी की बातें सामने आती है। हमें इस धारणा को दूर करने की दिशा में लगातार कार्य करते रहना है।
सम्मान के इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार खलखो, अमित रंजन, कुनाल सेंगर, दिलीप एक्का, पूनम गुप्ता, बिंदेश्वरी चंद्रा, प्रीति प्रिया, निखिल चौधरी, नेहा कुल्लू, अविनाश सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे