लकड़ी और वनोपज की अवैध तस्करी रोकने डिजिटल जांच नाका पलगड़ा में

वनोपज डिजिटल जांच नाका
अवैध तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए वन विभाग ने प्रदेश भर में डिजिटल जांच नाका स्थापित किए गए हैं। छोटे लाल डनसेना प्रभारी रेंजर खरसिया से मिलें जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र के बरगढ़ खोला प्रवेश द्वार के पास डिजिटल जांच नाका लगाया गया है एन एच 49 के खोला के ओर से आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच डिजिटल तकनीक से किए जा रहे है। रामदयाल सिंह ठाकुर, शिव डनसेना, दिनेश साहु, अजय चन्द्रा निगरानी रख रहे हैं

रात्रि गश्त भी
अवैध कटाई और अवैध निकासी पर लगाम लगाने के लिए वन मंडल स्तर पर रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया गया है। इसमें डिप्टी रेंजर से लेकर डीएफओ तक रात्रि गश्त कर गाड़ियों की जांच करते हैं। कार्रवाई के दौरान चार पहिया वाहन जब्त किए जाने की सूचना मुख्य वन संरक्षक, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और डीएफओ की दी जाती है।
जांच नाका में सभी वाहनों की जांच की जा रही है और जांच नाका का समय समय पर आधुनीकीकरण करते हैं। जांच नाका के साथ ही शहरों में इंट्री पॉइंट पर वाहनों की जांच करते हैं।
इसके अलावा महीने में एक दिन वन मुख्यालय से लेकर फील्ड के अफसर छापामार कार्रवाई करते हैं।

संयुक्तवन प्रबंधन समितियों से भी मदद लेकर कार्रवाई को अंजाम देते हैं। इस तरह वनों की सुरक्षा और अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है और इसमें काफी हद तक आनें वालें समय में सफलता मिलने की उम्मीद है।




