
खरसिया में शालेय शिक्षक संघ की अहम बैठक सम्पन्न

● संगठन के प्रति शिक्षकों ने जताई अपनी आस्था,
● खरसिया ब्लाक इकाई का हुआ पुनर्गठन
खरसिया।
विकास खंड खरसिया में शालेय शिक्षाकर्मी (शिक्षक) संघ के द्वारा संघीय रणनीति तय करने हेतु अहम बैठक आहुत की गई जिसमें खरसिया विकास खंड में संगठन की मजबूती एवं प्रभावी संघ निर्माण हेतु विचार मंथन किया गया।
चर्चा की शुरुवात करते हुए सच्चिदानंद पटेल ने कहा कि हम सभी साथी पूर्व में साथ साथ रहकर कार्य कर रहे थे । परिस्थियों की बिडम्बना रही की हम एक लक्ष्य के राही होते हुए भी अलग अलग गुटों में चल रहे हैं जिससे सकारात्मक परिणाम अपेक्षाकृत कम प्राप्त हो रहा है। क्या ऐसी परिस्थिति निर्मित किया जा सकता है कि हम सब एक लक्ष्य के लिए एक साथ चल पाये। उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपनी भावनाएं रखी। विचार मंथन उपरांत सभी ने घर वापसी का निर्णय लेते हुए शालेय शिक्षक संघ के बैनर तले संगठित होने का निर्णय पारित करते हुए शालेय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ठंडाराम कुम्हार से सलाह लिया गया ।ठंडा राम के द्वारा विचार रखा गया कि “शालेय संघ का सपना , शोषण मुक्त हो शिक्षक अपना”। संघ इस मूलमंत्र पर काम करती रही है । हमने कभी पद प्रतिष्ठा के लिए काम नही किया अपितु शिक्षक हित हमारे लिए सर्वोपरि रहा है और रहेगा। सर्वानुमति बनाते हुए सभी उपस्थित शिक्षकों की सहमति एवं वरिष्ठ सदस्यो के सुझाव परामर्श के आधार पर ब्लाक इकाई संगठन के पुनर्गठन हेतु विकास खण्ड

खरसिया के अध्यक्ष पद पर लोकतांत्रिक तरीके से शोभेन्द्र पटेल को संघ के ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया।
शालेय संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिदानंद पटेल ने बताया कि शालेय शिक्षक की रीति, नीति,और नियम इतने लोकप्रिय रहे हैं कि दिनो दिन संघ ने उत्तरोत्तर विकास किया एवं कई शिक्षक शालेय संघ में सम्मिलित होते रहे हैं। परिणाम यह है कि लगातार शिक्षक साथी शालेय शिक्षक संगठन से जुड़ रहे हैं ।ठंडाराम कुम्हार तथा उनके टीम की कुशल रणनीति एवं विकास खण्ड खरसिया के शिक्षक शालेय शिक्षाकर्मी संघ के मंच में एकजुट करने में विशेष भूमिका को देखते हुए उपस्थित शिक्षक साथियों द्वारा ठंडाराम कुम्हार को पदोन्नत कर जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाने का आग्रह संघ के जिलाध्यक्ष भोजराम पटेल से किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए ठंडाराम जी के कुशल रणनीति का लाभ जिला स्तर पर लेंने की बात कही गई। सभी शिक्षकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत नए ब्लॉक कार्यकारणी गठन का दायित्व सच्चिदानंद पटेल को सौपी गई है। जिलाध्यक्ष भोजराम पटेल द्वारा पुनर्गठित संघ को अग्रिम बधाई देते हुए संघ के नीति, नियम और नियत को बरकरार रखते हुए शिक्षक हित में बेहतर कार्य करने का आग्रह किया गया उन्होंने विश्वाश दिलाया कि यह संघ एक वर्ग विशेष के लिए नहीं होगी वरन हर वर्ग के शिक्षको के हित के लिए कार्य करने वाली होगी।
शालेय शिक्षक संघ की इस रणनीतिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण में-भोजराम पटेल, शोभा सिंह राठिया, रामनारायण भारद्वाज, सच्चिदानंद पटेल, नारायण प्रसाद पटेल, सोभेन्द्र पटेल, जितेंद्र कुमार पटेल, मित्रभानु राठिया, लोचन यादव, प्रेमलाल भारद्वाज, मदन पटेल, राजेन्द्रकुमार पटेल, वेदप्रकाश पटेल, पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, रामलाल सिदार, प्रेम शंकर पटेल, हेमंत पटेल,कमलेशकुमार पटेल, सुकदेव सिंह राठिया, प्रह्लाद साहू ,देवप्रसाद डनसेना सहित बहुसंख्यक शिक्षकों की उपस्थिति रही।




