थाना प्रभारी चमन सिन्हा सुने ग्रामवासियों की समस्याएं, ठगी और महिला संबंधी अपराधों की दिये जानकारी
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस जन चौपाल लगाया जा रहा है । सामुदायिक पुलिसिंग से आम जन से जुड़ने के क्रम में आज दिनांक 18.02.2021 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत *ग्राम चिराईपानी* में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाया गया । चौपाल की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुये थे । जन चौपाल में सबसे पहले थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया ।
उपस्थित महिलाओं में एक महिला ने उसके पड़ोस में रहने वाली महिला द्वारा अनावश्यक परेशानी करने की शिकायत की कुछ ग्रामवासियों द्वारा थाने में की गई रिपोर्ट पर जल्द कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी से किये जिन पर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करना थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है । कुछ शिकायतें ग्राम पंचायत स्तर की थी जिसमें गांव में साफ-सफाई को लेकर व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने की मांग महिलाएं चौपाल में कये ।
चौपाल में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं सरपंच द्वारा शीघ्र शिकायत का निराकरण कराना बताये । चौपाल में थाना प्रभारी चमन सिन्हा द्वारा इन दिनों फेक कॉल के जरिये हो रही ठगी, ATM फ्रॉड, ईनामी कूपन, जेवर चमकाने, नौकरी के नाम पर ठगी, टावर के नाम पर ठगी आदि के बारे में बताये तथा उनसे बचाव के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामीणों को ऐसे ठगों से सावधान रहने एवं अपनी निजी जानकारी ATM का पिन, मोबाइल पर आये OTP को शेयर नहीं करने की हिदायत दिये साथ ही ऐसे अपराधों के घटित होने पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दिया गया है ।
चौपाल में महिलाओं एवं बच्चों को घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध (पास्को एक्ट), गुड टच- बैड टच के बारे में बताया गया तथा सोशल मीडिया में अंजान लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को नजर अंदाज करने की सलाह दी गई । ग्राम वासियों को किसी प्रकार की भी घटना, दुर्घटना होने पर हेल्प लाइन नम्बर 112, 100 पुलिस कन्ट्रोल रूम, कोतरारोड के नम्बर कॉल कर सूचना देने कहा गया ।
चौपाल में टी.आई. कोतररोड चमन सिन्हा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश शर्मा, चिरईपानी के सरपंच बुधवार सिंह अगरिया, पूर्व सरपंच बाबूलाल, पंच रघुनाथ यादव, टेकलाल व काफी संख्या में चिराईपानी के ग्रामवासी तथा कोतरारोड़ स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन चन्द्रा, महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी, नरेन्द्र यादव उपस्थित थे ।