रायगढ़
पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन 726 लोगों ने भरा फार्म
पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन 726 लोगों ने भरा फार्म
अब तक प्राप्त हुए कुल 1279 नामांकन
रायगढ़, 1 जनवरी2020/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु आज विभिन्न पंचायत पदों के लिए कुल 726 लोगों ने नामांकन भरा। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य के लिए 15, सरपंच के लिए 95 व पंच के लिए 616 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिला पंचायत सदस्य के लिए आज किसी ने फार्म नहीं भरा। इस प्रकार अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 01, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 22, सरपंच के लिए 155 व पंच के लिए 1101 लोग अपना नामांकन दाखिल कर चुके है। अब तक कुल नामांकन की संख्या 1279 है।