रायगढ़ । अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 4 लोगों की पानी में डूबने से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-गड़ाईनबहरी के कृपा सिन्धु की 22 अप्रैल 2020 को मृत्यु उपरांत पत्नी ललिता राठिया, ग्राम-ढोढागांव की मैनामति की 8 जनवरी 2020 को मृत्यु होने पर पति धोबीराम, ग्राम-नकना के ईश्वर एक्का की 31 मार्च 2020 को मृत्यु होने पर पत्नी कमला एक्का तथा ग्राम-रूपुंगा के रविप्रसाद की 18 फरवरी 2020 को मृत्यु होने पर पत्नी सुकान्ति को राशि स्वीकृत की गई है।