खरसिया। चपले से रक्सापाली गांव के समीप मंगलवार अलसुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर भुपदेवपुर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मृतक युवक को सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचाया। जहां दुर्घटना में घायल युवक की पहचान चपले निवासी मनोहर पटैल के छोटे दमाद मोतीलाल पटैल पिता भगवान दीन पटैल मुल निवासी टेमर के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक युवक चपले निवासी प्रद्युम्न पटैल, जगदीश पटैल के बहिनदमाद है। चपले से पटेलपाली की ओर सब्जी मंडी आ रहे थे। चपले और रक्सापाली गांव के बीच एनएच 49 माण्ड नदी पुल के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनाक्रम स्थल पर मृत्यु हो गया ।
सिविल हॉस्पिटल खरसिया शव परीक्षण उपरांत खरसिया पुलिस अंतिम संस्कार करने युवक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया…
वहीं दुर्घटना में मृत्यु कि जानकारी होते ही खरसिया विधायक उमेश पटेल खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह को शासन- प्रशासन के ओर दिए जाने वाले सहायता राशि को मृतक के परिजनों को दिलाने निर्देश दिए गया सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंच हल्का पटवारी योगेश दर्शन मृतक के परिजन को दिए