होम आइसोलेटेड कोविड मरीज के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ ने होम आइसोलेटेड कोविड मरीज और उनके परिजनों के उचित देखभाल हेतु आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता व परामर्श के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम 24×7 संचालित किया जा रहा है। इसमें 03 पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिनके नंबर्स स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जिस पर होम आईसोलेशन के दौरान सहायता के लिये काल कर संपर्क किया का सकता है।
होम आईसोलेशन सहायता केन्द्र सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक 7647921193, 7647921146,
दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक 7647921172, 7647921147,
रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक 7647921175, 7647921184 एवं
24&7 व्हाट्सअप्प पर परामर्श हेतु 7647921154, 7647921157 नंबर है। आपात काल एम्बुलेंस सेवा 108 एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य हेल्प लाईन नंबर 104 है।
जिला प्रशासन की जानकारी में यह बात पायी गई है कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने वाले कुछ अस्पतालों द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन का मांग पत्र निर्धारित समय एवं निर्धारित प्रारूप में नहीं दिया जाता है जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में कठिनाई उत्पन्न होती है।
अत: अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के दिशा-निर्देशानुसार पालन करते हुये निर्धारित प्रारूप में मांग पत्र प्रस्तुत करें। ताकि सभी जरूरतमंद मरीजों को सही समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा सकें।