जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में पहुँचे पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, NIJAAT अभियान के कार्यक्रम में हुए शरीक, ली आवश्यक बैठक
जिला पंचायत व जनपद सदस्य, जनप्रनिधिगण व क्षेत्र के 21 गावों के सरपंच सहित उपस्थित लोगों ने अवैध नशे के विरुद्ध लड़ाई में सक्रिय सहयोग देने का प्रण लिया
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के द्वारा कोटाडोल में आयोजित निज़ात कार्यक्रम में आमजनों को सम्बोधित किया गया। दुर्गम इलाके में एसपी कोरिया ने निजात अभियान के तहत बैठक भी ली। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अत्यधिक नशा विशेषकर कैनबीज जिसमें गांजा शामिल है, के अधिकतम सेवन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है, कोरिया पुलिस द्वारा इससे व अन्य ड्रग्स से निज़ात पाने के लिए ही इस अभियान की शुरूआत की गई है। कोरिया पुलिस द्वारा पिछले दो माह में अवैध नशे के कारोबार में शामिल 288 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
जिला पंचायत सदस्य फुलमति सिंह ने कहा कि पहले अपने घर से बदलाव करना होगा, तो समाज बदलेगा। एसडीएम आर.पी चौहान ने इस बात पर बल दिया कि नशा नाश का कारण है। कोटाडोल के डॉक्टर सुमित गुप्ता ने कहा कि अच्छे मनोबल से नशे के आदी लोग भी इससे निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में कोटाडोल के सम्मानीय नागरिकों के द्वारा पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह का स्वागत किया गया। नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के तहत थाना कोटाडोल की टीम ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। थाना कोटाडोल के “निजात” कार्यक्रम में तकरीबन पांच सौ से अधिक महिला, पुरुष, छात्र छात्राएं सहित जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य चंद्रप्रताप सिंह, मायासिंह, ज्योति सिंह, रामप्रकाश मानिकपुरी, एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे, राजाराम, रमेश गुप्ता, मानिकचंद परस्ते, मंशाराम यादव, सरपंच शयामवती, शिवभरन सिंह, मानमती व क्षेत्र के कुल 21 गावों के सरपंच उपस्थित रहे। एसडीएम ने लोगों से उपस्थित लोगों से कोविड वैक्सीन भी लगवाने को कहा। रामकरण यादव ने मंच संचालन व थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
सभी द्वारा अवैध नशे के इस मुहिम में सहभागी बनने के लिए शपथ लिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेल्फी स्टैंड लगाया गया जिसमें सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर यादगार सेल्फी ली।