देश /विदेश

देश में बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 18 हजार से ज्‍यादा मामले

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 के नए मामले 18 हजार से ऊपर दर्ज किए गए। एक महीने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,11,92,088 हो गई, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,08,54,128 हो गई हे।

एक दिन में कुल 18,327 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 108 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय कैसलोड बढ़कर 1,80,304 हो गया है।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के तहत कुल 1,94,97,704 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,06,92,677 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,51,935 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

108 नए लोगों में महाराष्ट्र के 53, केरल के 16 और पंजाब के 11 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 1,57,656 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52393, तमिलनाडु से 12513, कर्नाटक से 12354, दिल्ली से 10918, पश्चिम बंगाल से 10275, उत्तर प्रदेश से 8729 और आंध्र प्रदेश से 7172 मौतें हुई हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!