देश /विदेश

दिल्ली: AAP के चार विधायकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, नौ पुलिसवाले घायल, ACP की अंगुली तोड़ने का भी आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चार विधायकों पर मारपीट करने के मामले में कमला मार्केट थाने में केस दर्ज हुआ है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोक पुरी के विधायक रोहित महरोलिया और मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान शामिल हैं. इन पर निगम मुख्यालय के बाहर मारपीट करने और एसीपी अनिल कुमार की अंगुली तोड़ने का आरोप है.

आप के इन चारों विधायक पर आरोप है कि इन्होंने निगम मुख्यालय के बाहर भीड़ जमाकर के मारपीट की और एसीपी कमला मार्केट की हाथ की अंगुली तोड़ दी. साथ ही विधायकों पर उत्पात मचाने, कोरोना काल में दिल्ली सरकार की तमाम हिदायतों का उल्लंघन करने, पुलिस पर हमला करने का भी आरोप लगा है. इस घटना में 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक विधायक अखिलेश त्रिपाठी,  कुलदीप कुमार, रोहित महरोलिया और राखी बिड़लान ने दिल्ली सरकार के 30 सितम्बर और 11 अक्टूबर के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेशों की अवहेलना की और पुलिस की इजाज़त के बिना सिविक सेंटर पर तकरीबन 2000 अधिक सफाई कर्मियों को इकट्ठा किया और प्रदर्शन किया.

चारों विधायकों पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान इन्होंने रोड जाम कराया और जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो 9 पुलिसवालों को घायल कर दिया और कमला मार्केट एसीपी की अंगुली तोड़ डाली. इसके बाद तमाम विधायक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 335, 186, 332, 188, 269, 270, 4 एपीडेमिक के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!