खरसिया

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमरपंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की शुरुआत होते ही राजनीतिक दलों की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। विधान सभा,नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद सूबे में मात खा चुकी भाजपा के लिए चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं।

खरसिया विधान सभा,नगर पालिका परिषद चुनाव में झटका खा चुकी भाजपा पंचायत चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रखने की तैयारी में है। जनवरी-फरवरी तक होने वाले पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की आचार संहिता लगते ही के राजनीतिक दलों की तैयारियों में भी गरमाहट है।पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला ले चुकी भाजपा के लिए अब साख का सवाल सामने है। हजारों लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के सामने अब पंचायत चुनाव है। इसके लिए पार्टी विशेष तैयारी कर रही है।

(सौजन्य फोटो-हेमेन्द्र दर्शन)

पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला देर शाम कार्यकारिणी मण्डलों के बैठक का दौर चुका है, लेकिन अब नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद पार्टी पदाधिकारियों को डर सता रहा है। बाहरी लोगों का बढ़ता दबदबा भी यहां के नेताओं को बेचैन कर रहा है।अखबारों के सुर्खियों की चर्चा कर लोग चुटकियां ले रहें है कि वह पहले भी स्थानीय स्तर के चुनाव लड़ते आए हैं और इसीलिए नगरों में उनका संगठन मजबूत था। कुछ जयचंदो ने नगरपालिका परिषद के चुनाव में भाजपा का लूटिया डूबो दिया वही यह भी कानाफूसी हो कि

उमेश पटेल का सुनामी

राज्य के नगर से बढ़ देहात तक न पहुंच जाएं…इसी को मध्य नज़र रखते हुए भाजपा की तैयारी संगठन को मजबूत करने के लिए शुरु किया जा रहा हैं।

————————————–आप खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.THE DEHATI पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर गूगल प्ले स्टोर प्लेटफार्म पर फॉलो करें. देखिए खरसिया रायगढ़ छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!