दिल्ली कोर्ट ने दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी को, तीन कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हिंसा होने के मामले में मंगलवार को अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले 16 फरवरी को कोर्ट को ने दीप सिद्धू की सात दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाई थी.
पुलिस ने सिद्धू से हिरासत में पूछताछ के लिए और समय दिए जाने की अपील की थी और कहा था कि इस मामले में आगे की जांच और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए हिरासत अवधि को बढ़ाए जाने की जरूरत है. पुलिस का आरोप है कि सिद्धू किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा को उकसाने के मुख्य आरोपियों में से एक है. पुलिस का कहना है कि ऐसे वीडियो हैं, जिसमें सिद्धू को कथित तौर पर घटना स्थल पर देखा जा सकता है.
भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सिद्धू पर मामला दर्ज किया गया है. गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले पहुंचे. इनमें से कुछ अंदर गए और इस ऐतिहासिक इमारत की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगा दिया. हिंसा में करीब 500 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी.
पंजाबी रोमांटिक फिल्म ‘रमता जोगी’ में किया काम
पंजाब के मुक्तसर जिला निवासी सिद्धू ने खुद को किसान आंदोलन से जोड़ने से पहले कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उसने कानून की भी पढ़ाई की है. मॉडल से अभिनेता बने सिद्धू ने पंजाबी रोमांटिक फिल्म ‘रमता जोगी’ (2015) से अपने अभिनय के करियर की शुरूआत की थी, जिसका निर्देशन गुड्डु धनोआ ने किया था. वह उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब पिछले साल हरियाणा के पास शंभू में प्रदर्शनकारी किसानों के धरना में शामिल हुए थे. सिद्धू बीजेपी सांसद सन्नी देओल का करीबी सहयोगी भी रह चुका है, जिसने 2019 का लोकसभा चुनाव पंजाब की गुरदासपुर सीट से लड़ा था. चुनाव प्रचार के दौरान वह देओल के साथ रहा था. हालांकि, देओल ने सिद्धू के पिछले साल किसान आंदोलन से जुड़ने के बाद से दूरी बना ली थी.