देश /विदेश

Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव आज भरेंगे नामांकन, सरकार बनी तो करेंगे ये बड़ा ऐलान..

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने वादों के पिटारे खोलने की झड़ी लगा दी है। बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है। इसके बाद 3 और 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस बीच बुधवार को आरजेडी नेता और मुख्यमंतत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने क मंजूरी दी जाएगी।

तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन भरेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहला काम अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में हम 10 लाख नौकरियों को मंजूरी देंगे। ये सभी सरकारी नौकरियां होंगी और स्थायी होंगी। पिछले हफ्ते तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का नौजवान रोजगार को लेकर सवाल कर रहा है। लेकिन सीएम नीतीश गैर जरूरी मुद्दों को उठाकर ध्यान भटकाने में असफल प्रयास कर रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना होगा कि बिहार में क्यों सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैली है? बिहार के लोग पलायन करने को मजबूर क्यों होते हैं? बता दें कि राघोपुर में आरजेडी पार्टी की अच्छी पकड़ बताई जाती है। यहां से पूर्व में राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी है। हालांकि, 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को हरा दिया था। 2015 में यहां से तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज की थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!